क्या गया में इस बार भी नहीं लगेगा विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला ? सस्पेंस बरकरार
गया. कोरोना महामारी की वजह से बिहार के गया में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले पर इस साल भी संशय बरकरार है. पिछले साल भी यह मेला कोरोना की वजह से आयोजित नहीं हुआ था और इस साल भी सरकार पितृपक्ष मेला आयोजित करने की मूड में नहीं है. पंडा समुदाय का कहना है कोरोना टेस्ट कराने और कोविड वैक्सीन लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला आयोजित करना चाहिए.दरअसल गया में पितृपक्ष मेले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पितृपक्ष शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष रह गए हैं फिर भी सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोई भी तैयारी ही नहीं शुरू हुई है. यहां तक कि पितृपक्ष में आने वाले तीर्थयात्री अपने पंडों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन पंडे भी उन्हें कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं. पितृपक्ष को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है.