झारखंड स्थापना दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे खूंटी, बिरसा मुंडा को किया नमन
झारखंड का 21वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सभागार में शाम चार बजे से होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. खूंटी पहुंचे सीएम ने बिरसा मुंडा को नमन किया.धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने भी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर झारखंड भवन, नई दिल्ली में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी के उलिहातू पहुंचे. जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया.