पेगासस जासूसी कांड को लेकर तारकिशोर प्रसाद ने कहा, 'यह केंद्र सरकार का मामला है'
बिहार के डिप्टी सीएम ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर तारकिशोर प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है और वह उसे देख रही है। जातीय जनगणना को लेकर उन्होनें बताया कि बिहार विधानसभा में जो प्रस्ताव पारित हुए है उसके आलोक में यह साड़ी बातें आ रही है और केंद्र सरकार उसे देखेगी।
उन्होनें जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों को अपने ढंग से देख रही है। ये राज्य सरकार का मसला नही, केंद्र सरकार का मसला है और हर पार्टी की अपनी-अपनी राय है। नीतीश कुमार एनडीए के सहयोगी है और जदयू के वरिष्ठ नेता है, आगे अब केंद्र सरकार को निर्णय लेना है।