मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, थानाध्यक्ष समेत 131 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर एसएसपी जयंत कांत ने मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया है, जहां जिले के 6 थाना अध्यक्ष व ओपी प्रभारी समेत कुल 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा, हवलदार व सिपाही का भी ट्रांसफर हुआ है.जानकारी के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों में अधिकतर ने अपने पदस्थापन कार्यकाल का 2 वर्ष पूरा कर लिया था, जिसके बाद एसएसपी जयंत कांत के आदेश पर इनका तबादला किया गया है. ब्रह्मपुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार को शकलाका थाना अध्यक्ष बनाया गया है.वहीं, सिवाईपट्टी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार रजक को कथैया का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हत्था ओपी अध्यक्ष शमीम अख्तर को सिवाईपट्टी थाना अध्यक्ष बनाया गया है जबकि पानापुर ओपी अध्यक्ष अरविंद पासवान को कुढ़नी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.कथैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को गायघाट थाना के अनुसंधान इकाई में नियुक्त किया गया है जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार राम को कांटी थाना के अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया.