सनकी पति ने गर्भवती पत्नी और बच्चों की ली जान

सनकी पति ने गर्भवती पत्नी और बच्चों की ली जान

 बिहार के कैमूर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां भभुआ थाना क्षेत्र के सोनडीहरा गांव में एक सनकी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी, बेटे और बेटी की कुदाल से काट कर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार, घटना देर रात्री 12 बजे की है.वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ पुलिस ने आरोपी लालबाबू को गिरफ्तार कर मृतक पत्नी व बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की पुष्टी करते हुए भभुआ थाना प्रभारी ने बताया कि ललालबाबू ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की कुदाल से काट कर निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने कहा, 'शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है. इधर, घटना के बाद से मृतका के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.