बिहार में मानसून आंशिक रूप से कमजोर हो गया है। इस वजह से बारिश की गतिविधियां काफी कम हो गईं हैं। अगले 48 घंटों में भी बारिश की कोई खास गतिविधि नहीं होने वाली है। ऐसे में सूबे के लोगों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है। राज्य के लगभग सभी शहरों में पिछले तीन चार दिनों से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि छिटपुट जगहों पर स्थानीय सिस्टम विकसित होने की वजह से मेघ गर्जन और वज्रपात की घटनाएं हुई हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सूबे में पुरवाई बह रही है और नमी का प्रवाह बढ़ा है। अगले कुछ दिनों में इसकी तीव्रता में और बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान के बीच नमी की मात्रा के प्रवाह से स्थानीय स्तर पर गरज तड़क वाले बादल बनेंगे और वज्रपात की घटनाएं बढ़ सकती हैं।