NEET Solver Gang: 5 लाख रुपये की लालच में पटना की जूली पहुंची जेल, खुद है BDS की स्टूडेंट
पटना. नीट 2021 की परीक्षा में सॉल्वर गैंग में लड़कियों के शामिल होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की छात्रा जूली दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार कर ली गई है. वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने पटना की इस लड़की को गिरफ्तार किया है. फिलहाल लड़की से गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है. वाराणसी में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब एक लड़की दूसरे के लिए परीक्षा देती हुई पकड़ ली गई है.क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लड़की काशी हिंदू विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. छात्रा के साथ उसकी मां भी गिरफ्तार की गई है जो पटना में पति के साथ सब्जी बेचने का काम करती रही है. गैंग का मास्टरमाइंड पटना का कोई पीके उर्फ विकास कुमार महतो बताया जा रहा है. इस गैंग में केजीएमयू का एक डॉक्टर भी शामिल है जिसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्राइम ब्रांच का दावा है कि पूर्वोत्तर राज्यों तक इस गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर वाराणसी पुलिस छापेमारी कर रही है.