माले नेता हत्या मामले में आया नया मोड़, पेड़ की डाली गिरने से गई थी जान, तीन आरोपी गिरफ्तार
भोजपुर के अजिमाबाद थाना क्षेत्र के चिल्हर गांव निवासी माले नेता नेमोलाल मांझी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनमें उसी गांव के रहने वाले शिवचन्द्र मुसहर, कोल्हन मांझी और संजू मुसहर उर्फ संजू मांझी हैं। इन तीनों की गिरफ्तारी से इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। तीनों के अनुसार नेमोलाल मांझी की मौत पेड़ की डाली गिरने और दबने से हुई है। पीरो के एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए काफी गहनता से तफ्तीश शुरू की गयी। तकनीकी ढंग से जांच के आधार पर चिल्हर गांव के शिवचन्द्र मुसहर, संजू मुसहर उर्फ संजू मांझी और कोल्हन मांझी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने पूरी घटना की सच्चाई बता दी। एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपितों ने बताया कि घटना के दिन सभी नेमोलाल (मृतक) के साथ पेड़ से लकड़ी काट रहे थे। शिवचंद्र मुसहर और संजू मुसहर करीब 7 फीट लंबा और काफी मोटे पेड़ की डाली काट रहे थे। अचानक पेड़ की डाली गिरने लगी। सभी चिल्लाकर भागे, लेकिन नेमोलाल सुन नहीं पाया।