Noida International Airport: दिल्ली-एनसीआर के विकास का नया पथ बनेगा देश का सबसे बड़ा एयर पोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखने जा रहा है। होटल, शिक्षा, पर्यटन, परिवहन, कार्गो, आइटी, चिकित्सा पर्यटन के साथ औद्योगिक विकास नए आयाम को छुएगा। करीब दस लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन के साथ कनेक्टिविटी के नए विकल्प तैयार होंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण दस हजार 56 करोड़ रुपये का है। 2024 में नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के साथ यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। शुरुआत में सालाना एक करोड़ बीस लाख यात्री एयरपोर्ट से सफर करेंगे। चारों चरण पूरा होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।नोएडा एयरपोर्ट एनसीआर की राह को आसान करेगा। दिल्ली वाराणसी हाईस्पीड रेल कारिडोर से एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग में इसका स्टेशन होगा। मात्र 21 मिनट में दिल्ली से एयरपोर्ट की दूरी तय हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन एयरपोर्ट मेट्रो की डीपीआर तैयार कर रही है। नालेज पार्क दो से एयरपोर्ट के बीच 2024 तक मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी। नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो कारिडोर की व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार हो रही है