बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग पर सीएम ने लगाया विराम, कहा- मेरा जन्मस्थान है, कौन बदल सकता है नाम

बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग पर सीएम ने लगाया विराम, कहा- मेरा जन्मस्थान है, कौन बदल सकता है नाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर का नाम बदल कर ‘नीतीश नगर’ किये जाने की बात पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा जन्म बख्तियारपुर में हुआ है। इसका नाम कौन बदल सकता है। सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या फालतू बात है। बख्तियारपुर का नाम काहे बदलेगा। बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब का कुछ लोग बात करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने एक संदर्भ भी सुनाया कि नालंदा यूनिवर्सिटी को लेकर ऑल इंडिया कानून बन रहा था तो संसद में एक सांसद ने कहा कि जिसने नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट कर दिया उसने अपना कैंप बख्तियारपुर में ही रखा था। इस बार इसी बख्तियारपुर में जन्म लिया हुआ एक आदमी नये सिरे से नालंदा यूनिवर्सिटी बनवा रहा है। गौरतलब हो कि भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तीन दिन से बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने अपनी इस मांग में यह जोड़ा कि बख्तियारपुर का नामकरण नीतीश कुमार के नाम पर किया जाये। खिलजी लुटेरा था। बहरहाल खुद मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर का नाम उनके नाम पर करने से इनकार कर दिया है।