नीतीश कुमार में PM मैटेरियल, उनमें प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण: ललन सिंह

नीतीश कुमार में PM मैटेरियल, उनमें प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण: ललन सिंह

पटना. JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जैसे ही राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने भाषण के दौरान ये कहा की नीतीश जी  प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं हैं, लेकिन उनमें वो तमाम गुण और क़ाबिलियत है, जो किसी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार में होती है. उनके के इसी बयान ने बिहार की सियासत में हलचल तेज कर दी है. ललन सिंह जब राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी.ललन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के तमाम गुण हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के गुण और दावा दोनों में काफी अंतर है. इसलिए जो लोग भी इस तरह के भ्रम फैला रहे हैं, उनको यह स्पष्ट होना चाहिए कि हमारे नेता में प्रधानमंत्री बनने के वह तमाम गुण हैं, जो होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने NDA के विस्तार को लेकर कहा की अगर बीजेपी यूपी और मणिपुर में जेडीयू को एनडीए का पार्ट नहीं बनाती है तो जेडीयू स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए भी तैयारी कर रही है.