नितीश कुमार का संकल्प सामुदायिक किचन के मद्य्यम से कोई भूखा नही रहेगा।
कहते हैं की जब नितीश कुमार ने जो वादा किया किया की , राज्य का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहेगा, तो ये संकल्प को पुरा करने मे कोई कसर नही छोरते, बिहार की ये पहली सरकार रही जिसने जो वादा किया , वो पुरा किया, चाहे वो महिलाऔ के 35% आरक्षण की बात हो या शराबबन्दी का मामला हो, नितीश जो बोलते हैं,वो पुरा जरूर करते हैं । मालुम हो की 4 मई को जब बिहार मे 5 मई से 15 मई 2021 तक के लॉक डाउन की घोषणा बिहार के सुशासन बाबू नितीश कुमार ने किया तो ,, सबसे बडी चिंता ये थी की ,, जो दिहारी मजदूर हैं या जिनका रोजी रोजगार इस लॉक डाउन मे बन्द होगा,, उन्हें दो वक़्त का भोजन कैसे मिलेगा। लेकिन लॉक डाउन के घोषणा के कुछ ही घन्टे बाद राज्य सरकार, cmg के मधयंम से ऐडवाइज़री जारी की ,, बिहार के हर एक जिले मे सामुदायिक किचेन के द्वारा हर एक व्यक्ति को दो वक़्त का खाना खिलाया जायेगा।।सरकार के इस दावे की परताल के लिये आंखे न्यूज़ 24 ने ऑन स्पॉट सामुदायिक किचेन का निरिक्षण किया। इसी क्रम मे सबसे पहले आंखें न्यूज़ की टीम ने दोपहर के वक़्त सामुदायिक किचेन केन्द्र पर हो रही तैयारी को जायजा लिया।