ट्रेन में अंडरगार्मेंट पहन घूमने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल समेत 4 पर आरा GRP में FIR दर्ज
अक्सर विवादों में रहने वाले गोपालपुर से जनता दल युनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल की उनकी ताजा हरकत की वजह से मुश्किलें बढ़ गई हैं. पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान गोपाल मंडल के बनियान और अंडरवियर पहनकर अनुसूचित जाति के एक यात्री से गाली-गलौज करने के मामले में जीआरपी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है. उनके अलावा तीन अन्य लोगों के विरुद्ध भी आरा जीआरपी (GRP) थाना में केस दर्ज हुआ है.इस मामले में जीरो एफआईआर नई दिल्ली से पुलिस अधीक्षक, रेल विकास बर्मन को ई-मेल के जरिये आवेदन आया था. एसपी, रेल विकास बर्मन के निर्देश पर आरा जीआरपी में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, इस मामले में पटना जोन के रेल एसपी विकास बर्मन ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रह्लाद पासवान ने जो आवेदन नई दिल्ली स्टेशन पर दिया था उसमें मारपीट, सोने के गहने लूटने, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस कांड में प्रत्यक्षदर्शियों (गवाहों) को गवाही के लिए बुलाने की कार्रवाई की जा रही है.