मुजफ्फरपुर में पिकअप वैन व पुलिस की गश्ती वाहन में टक्कर, जवान समेत दो की मौत
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना के चिरैया बाजार गरीबा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान एक वाहन की पुलिस जीप की टक्कर हो गई। हादसे में एक जवान व पिकअप वैन के चालक की मौत हो गई। वहीं चार पुलिसकर्मी घायल है। हाइसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। बताया गया कि पारू थाने की पुलिस देर रात करीब दो बजे रात्रि गश्ती में थी। इसी क्रम में तेज गति से जा रही ट्रक ने एक पिकअप वैन में टक्कर मारी। इसके बाद पिकअप वैन से पुलिस जीप टकरा गई। सूचना पर पारू थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद थाने के घायल जवान व पिकअप वैन के चालक को इलाज के लिए पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। वहीं पिकअप वैन के चालक की गंभीर स्थिति देख उसे एसकेएमसीएच भेजा गया। मगर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक होमगार्ड जवान व दूसरे पिकअप वैन के चालक शामिल है। मृतक जवान की पहचान पारू इलाके के ही ब्रजकिशोर सिंह के रूप में हुई है। वहीं पिकअप वैन चालक की पहचान पटना सुल्तानगंज के फिरोज के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम कराने की कवायद चल रही है। बता दें कि गत महीने ही रात्रि गश्ती में बरूराज थाने की पुलिस गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके पूर्व सदर व अहियापुर में भी पुलिस की गश्ती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।