मधुबनी के यश ने क्या किया ऐसा कि PM मोदी खुद करेंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ से न सिर्फ देशभर के युवा, बल्कि बच्चे भी प्रेरित होते हैं. बिहार का एक ऐसा ही किशोर है यश झा, जिसने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर राज्य का नाम रौशन किया है. मधुबनी के रहने वाले 15 साल के यश ने दो ऐसी कहानियां लिख डाली, जिसे लेकर प्रधानमंत्री उसे सम्मानित करने वाले हैं.यश फिलहाल मधुबनी के पॉल स्टार स्कूल के 11वीं का छात्र है. दरअसल प्रधानमंत्री ने मन की बात में युवाओं को स्थानीय वीरों की गाथा लिखने को प्रेरित किया था, ताकि अनसुने वीरों की गाथाएं दुनिया तक पहुच सके. यश ने पीएम मोदी की बातों से प्रेरित होकर दो कहानियां लिख डालीं. दोनों कहानियां ऐसी हैं जिसने देश भर के सबसे बेहतर कहानियों में जगह बनाई. आने वाले 12 जनवरी 2022 को युवा दिवस के दिन प्रधानमंत्री खुद सम्मानित करेंगे.