कल हो सकती है नीतीश और आरसीपी की मुलाकात

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रविवार को जातिगत जनगणना पर विशेष विमर्श होगा। राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होना है। पार्टी के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव पर भी मुहर लगेगी। रविवार को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी शामिल होंगे। पटना आने के बाद नितीश कुमार से आर सी पी सिंह की मुलाकात नहीं हो सकी है. इससे कार्यकर्ताओं में भ्रान्ति की स्थति पैदा हो गई थी..लेकिन खबर पक्की है की कल यानि रबिवार को नितीश कुमार और आरसीपी सिंह की मुलाकात होकर रहेगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्य रूप से उन प्रस्तावों पर मुहर लगनी है, जिन्हें दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिया गया था। इसके तहत जातिगत जनगणना का प्रस्ताव महत्वपूर्ण है।प्रस्ताव में यह तय हुआ था कि मुख्यमंत्री इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे। इस बारे में वार्ता भी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी मांग पर चर्चा कर चुका है। संभव है कि मुख्यमंत्री के संबोधन में जातिगत जनगणना के संदर्भ में इस पर भी बात हो।राष्ट्रीय परिषद में जनसंख्या नियंत्रण को ले लोगों को जागरूक किए जाने भी प्रस्ताव लिया गया था। जदयू की स्पष्ट सोच है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून या फिर किसी तरह के दंड के पक्ष में वह नहीं है। महिला अगर पढ़ी है तो प्रजनन दर स्वत: कम रही है। बिहार में इस तरह के प्रयोग के सकारात्मक परिणाम आए हैैं।राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जदयू अपने संविधान में संशोधन पर भी मुहर लगाएगा। इसके तहत यह व्यवस्था की गई है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह अधिकार होगा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय संंसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसी को जिम्मेदारी दे सकें।