'पीएम मटेरियल' पर बिहार में सियासी बवाल, जानिए क्या बोले CM नीतीश कुमार
देश में जातिगत जनगणना के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी के जवाब के इंतजार की बात कही है. दरभंगा व मधुबनी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर पटना लौटे सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. इंतजार कर रहे है क्योंकि निर्णय उनको लेना है. उन्होंने सवालिया लहजे में मीडियाकर्मियों से पूछा ऐसे अभी जनगणना शुरू कहां हुई है? इसके साथ ही सीएम नीतीश ने उनको पीएम मैटेरियल कहकर प्रचारित किए जाने को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने पीएम मटेरियल के सवाल पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि यह सब फालतू बात है, पार्टी की मीटिंग का ये काम नहीं था. कोई पार्टी में कुछ बोलता है तो इसपर ध्यान नहीं देते.बता दें कि 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को PM मटेरियल बताया गया. साथ ही, प्रस्ताव पास किया गया कि नीतीश कुमार में PM बनने के सारे गुण हैं. वह प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं. बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा था कि सीएम नीतीश पीएम पद की योग्यता रखते हैं और पूरे देश में सीएम नीतीश के व्यक्तित्व के प्रचार-प्रसार के लिए मिशन नीतीश चलाया जाएगा.