CM नीतीश को पीएम मैटेरियल बताए जाने पर भड़के मंत्री रामप्रीत पासवान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहे जाने के मामले में सियासत अब और तेज हो गई है. जेडीयू जहां जोर-शोर से इस मुद्दे को उठा रही है. वहीं, अब इस मामले में एनडीए गठबंधन में भी फूट नजर आने लगा है.नीतीश कैबिनेट में मंत्री और भाजापा के कद्दावर नेता रामप्रीत पासवान ने CM नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने पर बड़ा बयान दिया है.वहीं, मंत्री पासवान ने बताया कि राजनीति और लोकतंत्र में लोगों को बोलने के आजादी है. प्रधानमंत्री कैसे बनते है. पीएम बनने का क्या तरीका है और कितनी जनमत चाहिए यह सभी लोगों को मालूम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीअभी तक इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. जो लोग इस मामले में बोल रहे हैं उन्हे बोलने दीजिए. मंत्री ने कहा कि किसी के कहने से कुछ नहीं होता है, प्रधानमंत्री बनने के लिए सांसदों की संख्या की जरूरत होती है. कोई भी व्यक्ति अगर कहेगा कि हम प्रधानमंत्री बनेंगे तो उनको उतनी बहुमत और सांसदों की संख्या चाहिए.