राष्‍ट्रपति के कार्यक्रम में फेरबदल, पटना की आठ सड़कों पर रहेगी नो इंट्री, घर से निकलें तो संभलकर

राष्‍ट्रपति के कार्यक्रम में फेरबदल, पटना की आठ सड़कों पर रहेगी नो इंट्री, घर से निकलें तो संभलकर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पटना परिभ्रमण कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। नए प्लान के अनुसार गांधी मैदान स्थित खादी माल और फ्रेजर रोड स्थित बुद्ध स्मृति पार्क जाने का कार्यक्रम रद कर दिया गया है। वायु सेना के विशेष विमान से बुधवार को राष्ट्रपति पटना आएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे 22 अक्टूबर को दिल्ली लौट जाएंगे। इसे देखते पटना पुलिस ने ट्रैफिक प्‍लान जारी किया है। संशोधित प्लान के कारण अब बेली रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, स्टेशन रोड और आसपास  के संपर्क पथों पर यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी। इस दौरान 20 से 22 अक्‍टूबर तक अलग-अलग मार्गों पर अलग-अलग समय में यातायात बंद रखा जाएगा।प्रदेश में विगत 20 वर्षों के मानसून सीजन में प्रदेश में हुए बारिश की बात करें तो 2013 में सामान्य से 30 फीसद बारिश कम हुई। वर्ष 2013 में पूरे प्रदेश में महज 777 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, वर्ष 2007 में सूबे में सर्वाधिक बारिश सामान्य से 31 फीसद बारिश दर्ज की गई। वर्ष 2007 में सूबे में 1343 मिमी बारिश दर्ज की गई।