प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को करें बर्खास्त
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शनिवार को भी हमला किया। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित एक पत्र जारी कर लखीमपुर खीरी हिंसा का मुद्दा फिर उठाया। प्रियंका ने लखनऊ आगमन पर पीएम का स्वागत करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपितों को बचा रही है। उन्होंने लखनऊ में डीजीपी कांफ्रेंस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच नहीं साझा करने की अपील भी की है।लखनऊ स्थित कौल हाउस में मीडिया से मुखातिब प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी को संबोधित पत्र पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि कल आपने तीन काले कृषि कानूनों को किसानों पर थोपने के अत्याचार को स्वीकारते हुए उन्हें वापस लेने की घोषणा की। लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई क्रूरता को देश ने देखा। किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा है। इस मामले में यूपी सरकार ने शुरूआत से ही न्याय की आवाज को दबाने की कोशिश की।