पूर्णिया: स्मैक खरीदने के लिए पैसा नहीं देने पर बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार

पूर्णिया: स्मैक खरीदने के लिए पैसा नहीं देने पर बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में एक कलियुगी बेटे ने पैसों की खातिर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना मधुबनी ओपी के शिवधाम की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी बेटे संजीत पंडित को गिरफ्तार कर लिया. जिसने भी यह खबर सुनी उसे इस पर यकीन नहीं हुआ.मृतक के बड़े बेटे रंजीत कुमार पंडित ने बताया कि उनके पिता सखीचंद पंडित घर पर रह कर रूफ फार्मिंग कर जीविका पार्जन करते थे. उसके छोटे भाई संजीत को स्मैक और नशे की लत लग गई थी. जिस कारण वो पिताजी से हमेशा पैसों की मांग करता था. घटना वाले दिन पैसा नहीं देने पर संजीत ने रोटी पकाने वाले तवे और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता सखीचंद की हत्या कर दी. उसने बताया कि संजीत पैसों के लिए पिछले दो दिन से पिताजी के साथ मारपीट कर रहा था जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल आए जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई.