राजद बोला- कांग्रेस को 70 सीट नहीं दी होती तो आज तेजस्वी यादव होते बिहार के मुख्यमंत्री
बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव से पहले महागठबंधन बिखर गया है। कांग्रेस और राजद अलग-अलग होकर इलेक्शन लड़ रहे हैं। घटक दल के साथी अलग हुए हैं तो जुबानी हमला भी शुरू हो गया है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस 70 के बदले 50 सीट पर चुनाव लड़ी होती तो आज हमारी सरकार राज्य में होती। शिवानंद ने यह भी साफ किया कि उपचुनाव के परिणाम महागठबंधन में कांग्रेस का भविष्य तय करेंगे। अगर पार्टी की जीत होती है तो वह पहले जितनी सीट का दावा कर सकती है, लेकिन अगर परिणाम उलट होता है तो ऐसी मांग दोबारा नहीं होनी चाहिए। नीतीश सरकार पर हमला करते हुए शिवानंद ने कहा कि बिहार मजदूरों का सप्लायर बन गया है। राज्य में रोजगार न मिलने के कारण लोग पलायन कर रहे हैं।