कश्मीर में रहने वाले बिहारियों को मिले विशेष सुरक्षा, डीजीपी एसके सिंघल ने मुख्य सचिव व DGP से की बात

कश्मीर में रहने वाले बिहारियों को मिले विशेष सुरक्षा, डीजीपी एसके सिंघल ने मुख्य सचिव व DGP से की बात

 राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार से वहां रहने वाले बिहारियों की विशेष सुरक्षा का अनुरोध किया है। बिहारियों की लगातार हो रही हत्या के बाद सोमवार को डीजीपी एसके सिंघल ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव व डीजीपी से वार्ता की। डीजीपी ने अनुरोध किया कि जम्मू-कश्मीर के जिस क्षेत्र में बिहार के लोग रहते हैं या काम करते हैं, उसे चिन्हित कर सुरक्षा के लिए विशेष बल की तैनाती की जाए। इसके साथ पुलिस गश्त की भी व्यवस्था हो। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर सरकार से विशेष टीम बनाकर अपराध करने वाले आतंकवादियों को गिरफ्तार करने व आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कड़ी सजा दिलाने का अनुरोध भी किया गया है। राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस बाबत जम्मू-कश्मीर के अफसरों से बात की है।