सुबह-सुबह रिश्वत ले रहा था राजस्व कर्मी, विजिलेंस ने रंगे हाथों धर दबोचा
बिहार के गोपालगंज में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घूस लेने के आरोप में राजस्व कर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई फुलवरिया के बथुआ बाजार में की है. आरोपी राजस्व कर्मी का नाम गोपालजी सिंह है जो फुलवरिया के बथुआ बाजार का राजस्व कर्मी है. जानकारी के मुताबिक फुलवरिया के सवनाहा गांव में कुछ दबंगों के द्वारा दलित बस्ती का रास्ता बंद कर दिया गया था. इसी को लेकर गांव के अभय तिवारी ने जून महीने में ही फुलवरिया के सीओ को रास्ता खोलने को लेकर आवेदन दिया.आवेदन के बाद सीओ ने राजस्व कर्मी को मामले की जांच के निर्देश दिये थे लेकिन रास्ता खोलने के एवज में राजस्व कर्मी गोपालजी सिंह के द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई थी, जिसके बाद अभय तिवारी ने 25 अगस्त को निगरानी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. निगरानी की टीम ने 27 अगस्त को इस पर काम शुरू किया और मामले को सही पाया. इसके बाद 1 सितंबर को तड़के निगरानी की टीम डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व मे बथुआ बाजार पहुंची और यहां पर किराये के मकान में 10 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी टीम घूसखोर कर्मी को गिरफ्तार करने के बाद सीवान लेकर चली गई है. गिरफ्तार कर्मी संविदा पर है जो सारण के सिताब दियारा का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज के अन्य राजस्व कर्मियो में हड़कंप मच गया है.