बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए जहानाबाद प्रखंड के उंटा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार का भी चयन किया गया है. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा निर्गत पत्र में चयन से संबंधित सूचना मिलने पर शिक्षक प्रमोद कुमार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा चयनित किये जाने पर प्रमोद कुमार ने बताया की शिक्षा, स्कूल के रख रखाव, सहित सरकार के अन्य योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वन किये जाने को लेकर यह पुरस्कार दिया जाता है.उन्होंने बताया कि जहानाबाद से तीन सदस्यीय चयन टीम द्वारा उनका नाम राज्य सरकार को भेजा गया था, जहां हर बिंदुओं पर जांचोपरांत उनका चयन किया गया है. इस शिक्षा सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की पुरस्कार मिलने से उनकी शिक्षा के प्रति जवाबदेही और बढ़ गयी है. फिलहाल शिक्षा जगत में यह पुरस्कार प्राप्त कर प्रमोद कुमार ने जिला का नाम रौशन कर दिया है. उन्हें यह पुरस्कार शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितंबर को पटना स्थित कृष्णा मेमोरियल हॉल में दिया जाएगा.