नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर गलत ट्वीट कर बुरे फंसे तेजस्वी यादव

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर गलत ट्वीट कर बुरे फंसे तेजस्वी यादव

 बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नये विवाद में घिर गए हैं. दरअसल इस बार वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी पुण्यतिथि बताते हुए श्रद्धांजलि दी है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, विलक्षण प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी; कूटनीति, राजनीति और युद्धनीति में समान रूप से कुशल; आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले महान सेनापति नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि! अब तेजस्वी यादव को यही ट्वीट कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं.एक ट्विटर यूजर ने तेजस्वी के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, ये बिहार के ‘उत्तराधिकारी’ उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनको सुभाष चंद्र बोस की जीवनी तो नहीं मालूम उनकी मृत्यु पर सरकार का आधिकारिक स्टैंड भी नहीं पता. कम से कम मेट्रिक पास करना इसलिए जरूरी हो जाता है.