एक्शन में जगदानंद सिंह, तेज प्रताप के करीबी आकाश को छात्र RJD अध्यक्ष पद से हटाया
तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एक्शन में आ गए हैं. राबड़ी देवी आवास पर से मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे और नया आदेश जारी कर दिया है. जगदानंद सिंह ने गगन कुमार को छात्र राजद का बिहार अध्यक्ष मनोनीत किया है. इससे पहले तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे.जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह ने पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. जगदानंद सिंह ने इस आशय एक पत्र भी जारी किया है. वहीं गगन कुमार के नियुक्ति के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.