आचार संहिता के बाद भी नहीं रुकेगी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया, पंचायत चुनाव बाद जॉइनिंग

आचार संहिता के बाद भी नहीं रुकेगी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया, पंचायत चुनाव बाद जॉइनिंग

 बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी  होते ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता  लागू हो गई है. इसका असर यह है कि अब पंचायतों के सभी विकास कार्य ठप पड़ जाएंगे. हालांकि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी   के अनुसार नल-जल योजना के कार्य पूर्ववत जारी रहेंगे. इस बीच शिक्षक नियुक्ति को लेकर भी काफी भ्रम फैल गया कि आचार संहिता को लेकर इस पर भी रोक लग जाएगी. हालांकि अब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी  ने साफ कर दिया है कि राज्य में पंचायत चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जारी रहेगी.शिक्षा मंत्री ने  साफ किया कि तकरीबन सवा लाख प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मूल रूप से छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली गई, इसकी सिर्फ औपचारिकताएं रह गई हैं. इसलिए बहाली की प्रक्रिया चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों के कार्यकाल खत्म होते ही शिक्षा विभाग की ओर से तमाम नियोजन इकाइयों में परामर्शी समितियों का गठन कर दिया गया है, इसीलिए शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होनी चाहिए.