दक्षिण अफ्रीका में डराने लगा कोरोना का नया वेरिएंट, क्या टलेगा टीम इंडिया का दौरा?
साल 2020 का क्रिकेट सीजन कोरोना की भेंट चढ़ चुका है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका समेत कई यूरोपीय देशों में कोरोना के नए वेरिएंट में एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि एक बार फिर से कई देशों में लॉकडाउन के स्थिति पैदा होनी शुरू हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है जो की चिंता की बात है।भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली हैं। हालांकि जब से कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आए है तब से इस दौरे को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा टल सकता है? दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलना है। इस दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर को हो रही है। दूसरी ओर नए वेरिएंट के मिलने से दक्षिण अफ्रीकी सरकार अलर्ट हो गई है। वह बाहर से आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच कर रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि अभी इंतजार करिये। हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जब तक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से वहां की स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने के बाद आठ या नौ दिसंबर को रवाना होना है।