तपिश भरी गर्मी से राजधानी वासियों को मिली राहत | पटना में आंधी के साथ हुई जमकर बारिश |
बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण महामारी व तपिश भरी गर्मी से राज्धनिवासी काफी बेहाल है ,,,,एक तरफ जहां कोरोना महामारी के चलते जहां आम से खास लोगो की जिन्दगी बेपटरी हो गई है लोग त्राहिमाम कर रहे है पर कुछ दिन के आकड़े के अनुसार बिहार सहित पटना मे कोरोना संक्रमण का दर कम होता दिख रहा है पर तपिश भरी गर्मी से लोग काफी बेहाल थे पर आज सुबह से इंद्र देवता मेहरवान हो गये है और जमकर राजधानी मे आंधी के साथ जम कर पानी हो रही है जिससे राजधानी वासी को राहत मिली है |