बिहार की इन ट्रेनों में अब भी लगेगा अधिक किराया, नहीं हटा है स्‍पेशल का दर्जा

बिहार की इन ट्रेनों में अब भी लगेगा अधिक किराया, नहीं हटा है स्‍पेशल का दर्जा

 रेलवे ने हाल के दिनों में एलान किया कि अब ट्रेनों का संचालन कोविड से पहले वाले नंबर और नियमों के मुताबिक होगा। इससे स्‍पेशल ट्रेन के नाम पर लगने वाले अतिरिक्‍त किराए से यात्रियों की जान बचेगी। इसका फायदा काफी हद तक रेल यात्रियों को मिलने भी लगा है। बिहार, झारखंड और उत्‍तर प्रदेश में चलने वाली पूर्व मध्‍य रेलवे के अधिकार क्षेत्र की 148 मेल, एक्‍सप्रेस और सुपरफास्‍ट ट्रेनों को अब सामान्‍य नंबर के साथ चलाया जाने लगा है। हालांकि अब भी इस क्षेत्र की ढेरों ट्रेनों से स्‍पेशल का टैग नहीं हटा है। इन ट्रेनों में आपको अधिक किराया देना होगा।