अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए तैयार EDMC
स्वच्छ सर्वेक्षण की ताजा रैंकिंग में पूर्वी दिल्ली नगर निगम 40वें स्थान पर रहा है। पिछले वर्ष निगम 46वें स्थान पर रहा था। रैंकिंग में छह पायदान का उछाल आना निश्चित रूप से सफाई, सुंदरीकरण और कूड़ा निस्तारण के बेहतर प्रयास का नतीजा है। आर्थिक चुनौतियों के बीच रैंकिंग में हुए सुधार ने पूर्वी निगम से जुड़े हर व्यक्ति में ऊर्जा का संचार कर दिया है, लेकिन इंदौर से पीछे रहने का मलाल भी सबको है। अगर इंदौर से आगे निकलना है तो निगम को कमियों का आकलन कर उन्हें दूर करना होगा। नवोन्मेष पर जोर देना होगा। कूड़े के उचित निस्तारण के लिए स्नोत पर गीला और सूखा कूड़ा अलग करने का कार्य लोगों की रोजमर्रा की आदत में शामिल करवाना होगा। इस दिशा में आने वाले वक्त में पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्या-क्या कदम उठाएगा, लोगों का साथ पाने के लिए किस तरह से उन्हें जागरूक करेगा,