मजदूर के जीरो बैलेंस वाले खाते से हुआ सवा करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन, सकते में बैंक प्रबंधन
महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करने वाले बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले एक युवक के खाते से एक साल के भीतर सवा करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किये जाने का एक मामला सामने आया है. खाताधारी सोनू कुमार जिले के रिसिअप गांव का रहने वाला है और उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक की रिसिअप शाखा में ही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह रकम लॉक डाउन के दौरान यानि कि मार्च 2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच ऑनलाइन तरीके से उसके खाते में आया है और उसकी निकासी मोबाइल एप्प के जरिये की गई है.आश्चर्य की बात तो यह है कि इतनी बड़ी राशि का लेनदेन हुआ मगर न तो खाताधारी ने इस मामले में कोई पहल की और न ही बैंक की तरफ से ही इस पर कोई संज्ञान लिया गया. इसका खुलासा तब हुआ जब दिल्ली विज़िलेंस की टीम ने पीएनबी के रिसिअप शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही प्रबंधक अमृत खलको ने जब इसकी जांच करनी शुरू की तो पाया कि वाकई लगभग सवा करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है. इसके बाद प्रबंधक ने खाताधारी सोनू को इसकी सूचना दी जिसके बाद सोनू घर आया और फिर प्रबंधक से संपर्क साधा. सोनू ने अपने खाते से इतनी बड़ी रकम का लेनदेन होने की जानकारी से इंकार किया और प्रबंधक को आवेदन देते हुए तत्काल उसके खाते को बंद कर देने और जून 2020 से लेकर अब तक किये गये लेनदेन का बैंक स्टेटमेंट की मांग की है.