दिसंबर तक तैयार हो जायेगा कोइलवर-बक्सर फोरलेन, नये कोइलवर पुल पर अक्तूबर से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां

दिसंबर तक तैयार हो जायेगा कोइलवर-बक्सर फोरलेन, नये कोइलवर पुल पर अक्तूबर से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां

कोइलवर-बक्सर फोरलेन सड़क इसी साल बन कर तैयार हो जायेगी. इसका मुख्य हिस्सा करीब 23.50 किमी लंबे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड बनाने के लिए केंद्र सरकार से डीपीआर की मंजूरी का इंतजार है. इसके बाद एजेंसी का चयन कर इसी साल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.उम्मीद है कि 2024 में इस एलिवेटेड रोड पर आवागमन शुरू जायेगा. इसके बनने से पटना और बिहटा की दूरी काफी कम हो जायेगी. यह राज्य का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा. कोइलवर-बक्सर फोरलेन सड़क का ही हिस्सा सोन नदी पर कोइलवर में छह लेन का नया पुल बनकर तैयार है. तीन लेन पर पहले ही आवागमन शुरू हो चुका है, अन्य तीन लेन से अगले महीने से आवागमन शुरू हो जायेगा.उम्मीद है कि 2024 में इस एलिवेटेड रोड पर आवागमन शुरू जायेगा. इसके बनने से पटना और बिहटा की दूरी काफी कम हो जायेगी. यह राज्य का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा. कोइलवर-बक्सर फोरलेन सड़क का ही हिस्सा सोन नदी पर कोइलवर में छह लेन का नया पुल बनकर तैयार है. तीन लेन पर पहले ही आवागमन शुरू हो चुका है, अन्य तीन लेन से अगले महीने से आवागमन शुरू हो जायेगा.