केन्द्रीय मंत्री पारस मुख्यमंत्री नीतीश से मिले, सीएम के सामने कर दी ये बड़ी मांग
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा पारस गुट) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बात हुई. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पारस की मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात है.केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पारस ने मुख्यमंत्री से राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को लेकर चर्चा की. मंत्री ने मुख्यमंत्री से पटना में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का कार्यालय नहीं होने की बात कहते हुए उनसे कार्यालय का भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इस मौके पर मंत्री के साथ सासंद प्रिंस राज, चंदन सिंह एवं कृष्ण राज भी थे.मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आया तो मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी थी. इस बार दिल्ली से ही उनका समय लेकर उनसे मिलने आया. यह शिष्टाचार मुलाकात थी, विकास पर चर्चा हुई लेकिन राजनीति पर नहीं.