नीतीश के पूर्व सहयोगी की पत्‍नी ने बेटी की दहेज हत्‍या के मामले में लगाई CM से गुहार

नीतीश के पूर्व सहयोगी की पत्‍नी ने बेटी की दहेज हत्‍या के मामले में लगाई CM से गुहार

 बिहार (Bihar) की सेवान्ति देवी ने अपनी बेटी आराधना की दहेज हत्‍या से जुड़े मामले में सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई है. महिला ने कहा है कि 31 अक्टूबर 2020 को बेगूसराय के ससुराल में आराधना की दहेज के लिए नृशंस हत्या कर दी गई. मामले की एफआईआर, बेगूसराय टाउन थाने में दर्ज है लेकिन इस मामले में अब तक 11 में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत से काम करने का आरोप लगाया गया है.  महिला के बेटे अमित कुमार ने बताया, 'मेरी छोटी बहन आराधना की दहेज हत्या के मामले को लेकर रविवार को पंडारक में मेरी मां सेवान्ति देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. मीडिया से जुड़े अमित ने बताया कि  मेरी मां ने सीएम से बताया कि पुलिस आरोपियों के दबाव में आकर काम कर रही है. यही नहीं, उन्‍होंने (सेवान्ति देवी ने) पुलिस पर पैसे लेकर काम करने का आरोप भी लगाया है.अमित ने बताया, 'मेरा घर पटना के पंडारक में है. पिता स्व. शांति मोहन शर्मा उर्फ ओमजी पंडारक प्रखंड जेडीयू के 10 साल तक अध्यक्ष रहे. नीतीश कुमार उनके पुराने साथी हैं. नीतीश 2016 में पिताजी के निधन पर दो बार मेरे घर पंडारक भी आए थे लेकिन अब उन्हीं ओम जी की पत्नी, बेटी की दहेज हत्या के बाद इंसाफ की जंग लड़ रही हैं तो सीएम तक ने आंखें मूंद रखी हैं.' अमित के अनुसार,  'इस केस में आवेदिका मेरी मां हैं. 29 साल की आराधना की शादी बेगूसराय टाउन थाने के पोखरिया में हुई थी.  31 अक्टूबर 2020 को बेगूसराय के ससुराल में आराधना की दहेज के लिए नृशंस हत्या कर दी गई. एफआईआर नंबर 601/2020 बेगुसराय टाउन PS है.  हत्या के 10 महीने बाद भी बेगूसराय पुलिस ने इस केस में 11 में से 3 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है.  कोर्ट वारंट के बावजूद ये स्थिति है.'