उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक, बोले- CM नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल, कोई चिढ़ता है तो चिढ़े

उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक, बोले- CM नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल, कोई चिढ़ता है तो चिढ़े

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  को एक बार फिर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मैटेरियल बताया है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि मैंने किसी को चिढ़ाने के लिए नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल नहीं कहा है. वह वाकई पीएम मैटेरियल हैं. जबकि इस बात को जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद ने सर्व सहमति से स्वीकार भी किया है.इसके साथ कुशवाहा ने कहा कि भविष्य में नीतीश कुमार देश के लिए बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते हैं. हम तो सच्चाई बता रहे हैं कि वह पीएम मैटेरियल हैं. अगर कोई इस बात को लेकर चिढ़ता है तो चिढ़ता रहे. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने संगठन में फेरबदल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि संगठन में कुछ ऐसे लोग आ गए हैं जिन्हें पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. इन लोगों को सीएम नीतीश कुमार और उनकी विचारधारा से कोई मतलब नहीं है. यह लोग संगठन में इसलिए हैं, ताकि इन्हें व्यक्तिगत लाभ मिल सके. ये लोग बस राजनीति को पेशा समझकर संगठन में आए हैं. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि समता पार्टी के समय के पुराने और नए ऊर्जावान साथियों को संगठन में जोड़ने की जरूरत है.