अमिताभ बच्चन का ये रैपर लुक नहीं देखा होगा आपने, बोले- 'खेलेंगे KBC, जानते नहीं ABC'

अमिताभ बच्चन का ये रैपर लुक नहीं देखा होगा आपने, बोले- 'खेलेंगे KBC, जानते नहीं ABC'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ भी नया ट्राई करने से परहेज नहीं करते। इसी के चलते वो इंड्रस्ट्री में कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। हाल ही में रैपर बादशाह के साथ एक स्पेशल एपिसोड शूट करने वाले बिग बी ने भी रैप में हाथ आजमाया। इसे देख फैंस इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाए।

बिग बी ने लिखा रैप

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक सूट और ट्रेंडी शेड्स में नजर आ रहे हैं। फोटो में उनके जो हाव भाव को किसी रैपर के अंदाज में नजर आ रहे हैं। और बड़े ही स्वैग में उन्हें एक रैप भी लिखा है

कुर्सी पर बैठ कर

चश्मा काला डाल कर

गले में सोना चांदी, फोर्सफुली मार कर

चले हैं रैप करने हाथों को हिला कर

कपड़े देखो रॉन्ग हैं जी

ये गाना फिर भी स्ट्रॉन्ग है जी

बिड़ीबी दा दा, दा दा दा दा दा हर

मिला नहीं कोई वर्ड मैचिंग लगा कर

खेलेंगे केबीसी

जानते नहीं एबीसी

चलो बंद करो ये पोस्ट ताला मार कर