Bigg Boss OTT 3: घर से बेघर होते ही अरमान पर फूटा विशाल का गुस्सा, बोले- 'जो खुद दो शादियां करके बैठा है
Bigg Boss OTT 3: घर से बेघर होते ही अरमान पर फूटा विशाल का गुस्सा, बोले- 'जो खुद दो शादियां करके बैठा है
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले जल्द ही होने वाला है। शो के फिनाले वीक में 6 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल, नेजी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरे, साई केतन राव बचे हैं। जल्द ही शो से इविक्शन होने वाला है, जिसके बाद शो को 5 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 से विशाल पांडे इविक्ट हो चुके हैं, जिसका फैंस को बड़ा झटका लगा था। शो में विशाल और लवकेश कटारिया की दोस्ती काफी फेमस हुई थी और इसी के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में विशाल के थप्पड़ाकांड़ ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं अब घर से बाहर निकलते ही अरमान मलिक के थप्पड़ मारने को लेकर विशाल पांडे ने रिएक्ट किया है। विशाल पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान अरमान मलिक को बेशर्म बताया है और साथ ही लवकेश कटारिया की दोस्ती पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर होते ही विशाल पांडे ने मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान विशाल ने अरमान मलिक द्वारा उन्हें मारे गए थप्पड़ पर भी रिएक्ट किया। विशाल के इंटरव्यू का वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में विशाल पांडे कह रहे हैं, 'वो इंसान कैसे कैरेक्टर जज कर सकता है, जो खुद कैरेक्टरलेस है, जो खुद दो शादी करके बैठा हुआ है। जो अपनी पहली बीवी का नहीं हुआ, वह किसी और का क्या होगा। जो उनकी बाहर की चीजें हैं, वहां मुझे जाना भी नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों को सब कुछ पता है। लेकिन मैं केवल एक चीज बोलूंगा कि सबसे ज्यादा बेशर्म और गलीच इंसान अगर मैंने अपनी जिंदगी में देखा है तो वो अरमान मलिक है। इतना बेशर्म इंसान है ना अरमान मलिक, वो एक चीज बोलता है, झगड़ा करता है और फिर से स्वीट हो जाता है। मैंने हमेशा बोला है कि सारी चीजें उसकी कैल्कुलेटिव रही हैं। मुझे मालूम होता तो उससे मैं कभी बात नहीं करता। खैर उससे तो बात करना भी मुझे गवारा नहीं है