LMC High School में Lions Club of Patna Harmony के द्वारा Women Empowerment विषय पर छात्राओं को किया गया जागरूक
द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी के द्वारा वूमेन्स एम्पावरमेंट के मुद्दे को लेकर राजधानी पटना के लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी की प्रेजिडेंट विधु रानी ने कहा की वीमेन एम्पोवेरमेंट का होना बहुत जरुरी
LMC High School में Lions Club of Patna Harmony के द्वारा Women Empowerment विषय पर छात्राओं को किया गया जागरूक
द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी के द्वारा वूमेन्स एम्पावरमेंट के मुद्दे को लेकर राजधानी पटना के लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी की प्रेजिडेंट विधु रानी ने कहा की वीमेन एम्पोवेरमेंट का होना बहुत जरुरी है, महिलाओ में शक्ति है, लेकिन वो उनका प्रयोग नहीं करती है, हम उनके लिए वीमेन एम्पावरमेंट को लेकर उनको जागरूक करने का काम कर रहे है, उनमे जागरूकता ला रहे है, अपने पावर और अधिकार का सही उपयोग कर समाज के लिए और खुद के लिए कुछ कीजिये.
वही मगध महिला कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल आशा सिंह ने स्कूल की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने विमेंस एम्पावरमेंट से जुड़े तमाम बिन्दुओ पर अपनी बाते रखी और अपने अधिकार छेत्र को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए भी बताया,
वही एलएमसी हाई स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने कार्यक्रम को लेकर उन्होंने लायंस क्लब की मेंबर्स का ध्यानवाद दिया, जिन्होंने विमेंस एम्पावरमेंट को लेकर छात्राओं में जागरूकता लाने और समाज को एक नई दिशा दिखने को लेकर बाते कही.