LMC High School पटना में जोनल कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चो ने बढ़ चढ़ कर किया पार्टिसिपेट
LMC High School पटना में जोनल कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चो ने बढ़ चढ़ कर किया पार्टिसिपेट
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकरबाग पटना के स्कूल प्रांगण में icse जोनल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे पटना के विभिन स्कूलों के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर पार्टिसिपेट किया, वही कार्यक्रम की शुरुवात एलएमसी हाई स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया, वही स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने शॉल भेट कर निदेशिका मीनू सिंह का अभिवादन किया,
वही कैरम कम्पीटशन की शुरुवात प्राचार्य शालिनी सिंह व निदेशिका मीनू सिंह ने स्ट्राइकर प्ले कर किया, साथ ही उन्होंने बच्चो के शारीरिक विकास व बच्चो के अंदर एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी को और ज्यादा प्रोत्साहन देने की बात कही.
वही बच्चो ने भी यहाँ इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कहा की काफी अच्छा लग रहा है, और ऐसे आयोजन आगे भी होते रहे जिससे बच्चो की विकास को सपोर्ट मिले, बच्चो एवं उनके स्पोर्ट टीचर्स ने भी एलएमसी हाई स्कूल के द्वारा सफल आयोजन को लेकर धन्यवाद् दिया है।