MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल! JDU के 2 नेताओं पर दिया आपत्ति/जनक बयान कहा...
MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल! JDU के 2 नेताओं पर दिया आपत्ति/जनक बयान कहा...
जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी यानी जदयू के सांसद अजय मंडल और जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है, दरअसल बिहपुर विधानसभा के एनडीए कार्यालय में जदयू नेताओं की बैठक चल रही थी,
उस मंच पर बिहपुर विधायक व दर्जनों नेताओं के साथ गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी मौजूद थे। विधायक गोपाल मंडल ने जब माइक अपने हाथ में थामा तो फिर कहाँ रुकने वाले थे, उन्होंने बारी बारी से अजय मंडल और बुलो मंडल को कोसना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं दोनों बड़े नेताओं आपत्तिजनक टिप्पणी भी करने लगे.