पटना समेत 9 शहरों में आज भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार

पटना समेत 9 शहरों में आज भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार


पटना समेत 9 शहरों में आज भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार में मॉनसून के आगमन से पहले भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। राजधानी पटना समेत 9 शहरों में मंगलवार को गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 8 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, कोसी और सीमांचल के क्षेत्र में बारिश के आसार जताए गए हैं।


पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में मंगलवार को गर्म दिन की स्थिति बनी रहेगी। उत्तर बिहार में एक या दो जगहों पर गरज एवं चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। पटना समेत 17 शहर सोमवार को भी भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में रहे। औरंगाबाद 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा।मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में कुछ जगहों पर भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, सीवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा, नालंदा जिले में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है।वहीं, मॉनसून पूर्व सीमांचल क्षेत्र में मौसम सुहाना बना हुआ है। इस क्षेत्र में बीते तीन-चार दिनों से हल्की बारिश भी हो रही है। पटना मौसम केंद्र ने मंगलवार सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी कर पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और सुपौल जिले में कुछ जगहों पर बारिश की चेतावनी भी जारी की। वही राजधानी दिल्ली की बात करे तो दिल्लीवालों पर खतरा मंडरा रहा है. आज यानी 18 जून को दिल्ली का पारा 45 डिग्री पार करने वाला है. वहीं दिन में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कई जगहों पर भीषण लू की स्थिति बनी हुई है. हीट स्‍ट्रोक से खुद को सुरक्षित रखें.. घर से ज्यादा न निकलें, अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. गौरतलब है कि, मौसम विभाग की हालिया रिपोर्ट में दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्‍यूतनम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्लीवाले दिन में भीषण गर्मी से त्रस्त रहेंगे, वहीं रात में भी इससे सुकून नहीं मिलेगा.. मंगलवार के लिए एक्‍शन कॉलम को लाल रंग से मार्क किया गया है, जिसका मतलब है- ज्यादा सावधानी और एक्शन.वहीं विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में आसमान साफ रहने के आसार जताए हैं. हालांकि ज्यादातर जगहों पर हीव वेव (लू) की स्थिति परेशान कर सकती है. रात में मौसम में तपीश बरकरार रहेगी.