बीजेपी ने पशुपति पारस को दिया बड़ा झ/टका, सुनील पांडे BJP में हुए शामिल
बीजेपी ने पशुपति पारस को दिया बड़ा झ/टका, सुनील पांडे BJP में हुए शामिल
बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति पारस को बड़ा झटका लगा है। उनके दल के एक बड़े नेता सुनील पांडे रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, वही सुनील पांडे अपने बेटे विशाल प्रशांत के साथ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सुनील पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पिछले कुछ दिनों से सुनील पांडे भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा तरारी सीट से पांडे के बेटे को उम्मीदवार बनाएगी।
सुनील पांडे अपने बेटे विशाल प्रशांत के साथ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पिछले कुछ दिनों से पांडे भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा तरारी सीट से पांडे के बेटे को उम्मीदवार बनाएगी। सुनील पांडे पहले भी तरारी सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर विधायक रह चुके हैं।