कोरोना के बिहार में मिले 6 नए मरीज

कोरोना के बिहार में मिले 6 नए मरीज

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बिहार में छह नए मरीज मिले हैं. गुरुवार और शुक्रवार को जांच के बाद ये आंकड़े जारी किए गए हैं. इधर, राहत देने वाली खबर यह है कि शुक्रवार को 24 घंटे में एक साथ सात लोगों ने कोरोना को हराया भी है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बात कही गई है.प्रदेश में रिकवरी रेट अभी 98.66 है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बिहार में 44 हो गई है. इसके पहले गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक्टिव केसों की संख्या 45 थी. वहीं शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सारण से तीन, समस्तीपुर से एक, रोहतास से एक और मधुबनी से एक नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि रोहतास, किशनगंज, कटिहार और सहरसा में आरटीपीसीआर की जल्द सुविधा होगी. स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने कहा था कि कोरोना से बचाव के लिए जांच की संख्या बढ़ाने की दिशा में पहल की जा रही है. उन्होंने कहा था कि आरटीपीसीआर जांच बेहद कारगर है. वायरस की जांच के बाद आसानी से इलाज हो जाता है.

25 अक्टूबर- 02

26 अक्टूबर- 08

27 अक्टूबर- 05

28 अक्टूबर- 06

29 अक्टूबर- 06

एक्टिव मरीज- 44

स्वस्थ हुए मरीज- 07

कोविड की जांच- 2,00,234

अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,379

रिकवरी रेट- 66 फीसद