दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नितीश कुमार

दिल्ली दौरे पर  पहुंचे मुख्यमंत्री नितीश कुमार

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्‍ली में हैं। बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र खत्‍म होते ही वे जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी में पहुंच गए हैं। दिल्‍ली दौरे पर वे कई महत्‍वपूर्ण काम करने वाले हैं। दिल्ली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम गुरुग्राम जाकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से मिलने का भी है। वैसे इस मुलाकात को गैर-राजनीतिक बताया जा रहा। पिछले कुछ दौरों में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिले हैं। इस बार भी उनकी प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर अब तक कोई पुख्‍ता जानकारी सामने नहीं आई है। अलबत्‍ता शुक्रवार को तेजस्‍वी यादव से मुलाकात के दौरान यह मसला उठा जरूर था।बताया जा रहा है कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जाति आधारित जनगणना कराए जाने का भी प्रस्ताव आएगा। यह भी महत्वपूर्ण है कि बिहार में इस मसले पर जदयू और संपूर्ण विपक्ष एक हो गया है। नई पिच पर एक साथ बैटिंग हो रही। जदयू के सहयोगी दल भाजपा का रुख इस मसले पर अलग है और पार्टी के बड़े नेता इस पर कोई बात ही नहीं कर रहे हैं। भाजपा के कुछ नेताओं ने जरूर जातीय जनगणना का विरोध किया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जनगणना में नए कालम के रूप में जाति को जोड़ने की मांग ठुकरा दी है।