IIT प्रोफेसरों, डॉक्टरों, अभिभावकों ने तीन राज्यों के सीएम को ओपेन लेटर जारी कर विद्यालयों को फिर से खोलने की मांग की

IIT प्रोफेसरों, डॉक्टरों, अभिभावकों ने तीन राज्यों के सीएम को ओपेन लेटर जारी कर विद्यालयों को फिर से खोलने की मांग की

कोरोना महामारी की वजह से पिछले डेढ़ सालों से स्‍कूलों में छात्रों की ऑनलाइन क्‍लास चल रही है। IIT प्रोफेसरों, डॉक्टरों, अभिभावकों ने तीन राज्यों के सीएम को ओपेन लेटर जारी कर स्कूलों को फिर से खोलने की मांग की है। 

IIT बॉम्बे के प्रोफेसर भास्करन रमन, जो कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में काम करते हैं। उन्होनें बताया 'महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को एक ओपेन लेटर लिखा है, ये लेटर केवल प्रोफेसर ही नहीं बल्कि उनके कई सहयोगियों द्वारा आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, विभिन्न डॉक्टरों और माता-पिता द्वारा जारी किया गया था।'

पत्र में लिखा गया कि, दुनिया भर के लगभग 170 देशों में स्कूल आंशिक रूप से या पूरी तरह से खुले हैं। कुछ देशों, जैसे, फ्रांस और स्वीडन ने महामारी के दौरान स्कूलों को बंद नहीं किया। जुलाई 2021 में, यूनिसेफ और यूनेस्को ने कहा कि स्कूल बंद होने वाले अंतिम और सबसे पहले खुलने वाले निर्णय होने चाहिए। इस बात का प्रमाण है कि पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय सबसे कम जोखिम में है।