Vande Bharat Train: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची 

Vande Bharat Train: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची 

Vande Bharat Train: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची 

पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रैक मंगलवार को पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफार्म पर मगलवार शाम को 6:30 बजे पहुंचा. ट्रेन की खूबसूरती को देखकर यात्री काफी खुश हुए.8 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन जो पटना जंक्शन के 7 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची है. इसे देखने के लिए लोग पहले से ही काफी उत्साहित थे. 

पटना जंक्शन पर लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए पहले से ही जुट गए थे. लोग जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, वही वंदे भारत ट्रेन के साथ लोग खूब सेल्फी ले रहे थे. खास कर युवा वर्ग सोशल मीडिया के लिए ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिख रहे थे, अगर ट्रैन की सुविधाओं के बारे में बात करे तो वंदे भारत ट्रेन के अंदर सेंसर डोर लगे हुए हैं वह चेहरा देखने के बाद ही खुलता है. इस तरह की कई सारी सुविधाएं ट्रेन के अंदर हैं. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. सीट से लेकर टॉयलेट तक को लग्जरी बनाया गया है. 

वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को बैठने के लिए आरामदायक सीट तैयार किया गया है. इस दौरान यात्री कई तरह की सुविधाओं का आनंद ले सकते है. बता दे की यह ट्रेन चेन्नई से रविवार को चली थी. बोगियों को अभी लॉक करके रखने के आदेश दिए गए हैं. चेन्नई से मुगलसराय होते हुए पटना यह रैक पहुंची है.