पटना में बालू माफियाओं ने महिला खनन इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा,  मंत्री रामानंद यादव ने कहा मामले की जांच चल रही

पटना में बालू माफियाओं ने महिला खनन इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा,  मंत्री रामानंद यादव ने कहा मामले की जांच चल रही

पटना में बालू माफियाओं ने महिला खनन इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा,  मंत्री रामानंद यादव ने कहा मामले की जांच चल रही

बिहार में कानून का राज समाप्त हो चुका है। पुलिस प्रशासन का इकबाल मानो खत्म होता जा रहा है । इकबाल अगर बुलंदी पर है तो माफियाओं का। पटना जिले में माफियाओं की तूती बोल रही है। बालू माफिया बेखौफ हैं। उनके सामने सरकारी अमलों की एक नहीं चलती। आलम यह है कि बालू माफिया अधिकारियों को पीटने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है, कि खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर की सोमवार को जमकर पिटाई कर दी। वही खनन अधिकारी के साथ की गई बर्बरता को लेकर खनन मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है, खनन विभाग के अधिकारी उस घटनास्थल पर गए थे, और आज कैबिनेट की बैठक के बाद मैं खुद घटनास्थल पर जाऊंगा किस तरह की घटना घटी क्यों घटी जांच करके आकर ही इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दूंगा, रामानंद यादव ने कहा कि विपक्ष जो मुद्दा उठा रहा है, उनके मुद्दों पर हमें नहीं जाना है, पूरे घटना की जांच होगी जो भी दोषी होगा, उस पर करवाई होगी.