देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के साढ़े छह हजार से ऊपर मामले दर्ज किए गए

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के साढ़े छह हजार से ऊपर मामले दर्ज किए गए

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या सात हजार के भी नीचे पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के साढ़े छह हजार से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 220 मरीजों की मृत्यु हुई है। बता दें कि एक तरफ देश में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में कमी से थोड़ी राहत मिली है, तो वहीं नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक ने लोगों की दहशत बढ़ा दी है। अब तक इस वैरिएंट के 23 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 महाराष्ट्र में, राजस्थान में नौ और दिल्ली में एक मामला सामने आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के 6,822 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 220 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं, इस दौरान 10,004 रिकवरी हुई हैं इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 95,014 हो गई है, जो 554 दिनों में सबसे कम है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.27 प्रतिशत और यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 10,004 रिकवरी के साथ, भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,40,79,612 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.36 फीसद है। पिछले 64 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (0.63 प्रतिशत) 2 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.28 प्रतिशत) पिछले 23 दिनों में 1 प्रतिशत से कम रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 220 लोगों की जान चली गई, जिससे मरने वालों की संख्या 4,73,757 हो गई है। इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश भर में वैक्सीन की 128.76 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।